India

Nov 03 2023, 14:46

'हाईकमान ने आदेश दिया तो कर्नाटक का CM बनूँगा..', कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक भी 'कुर्सी' के लिए तैयार

 कर्नाटक के IT मंत्री और कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने कहा है कि अगर पार्टी आलाकमान उनसे कहेगा तो वह राज्य में मुख्यमंत्री पद लेने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री बनने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि ''आलाकमान कहे, अगर वे मुझसे मुख्यमंत्री बनने के लिए कहेंगे तो मैं हां कहूंगा।'' 

इससे पहले सोमवार को, प्रियांक खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि "हताश भाजपा नेताओं" के एक वर्ग ने राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 1,000 करोड़ रुपये की मांग की होगी। खड़गे की टिप्पणी मांड्या के कांग्रेस MLA रविकुमार गनीगा के उस आरोप के बाद आई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा की एक टीम ने कांग्रेस के चार विधायकों से संपर्क किया था और उन्हें भाजपा में शामिल होने पर प्रत्येक को 50 करोड़ रुपये नकद और मंत्री पद की पेशकश की थी। इस बीच, कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा कि वह पूरे पांच साल तक पद संभालेंगे। 

यह स्पष्टीकरण सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक वर्ग के भीतर इस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के मद्देनजर आया है। दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी, गांधी परिवार के दखल के बाद शिवकुमार डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हुए थे। हालाँकि, अटकलें थीं कि, ढाई साल के बाद सिद्धारमैया को हटाकर शिवकुमार को सीएम बनाया जाएगा। लेकिन, अब सिद्धारमैया ने कह दिया है कि, वे ही पूरे 5 साल कुर्सी पर रहेंगे। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खड़गे ने भी अब सीएम बनने की इच्छा जता दी है, लेकिन उन्होंने इसके लिए पार्टी हाईकमान के आदेश का हवाला दिया है। हालाँकि, गौर करने वाली बात ये है कि, हाईकमान तो प्रियंक खड़गे के पिता ही हैं, या फिर कर्नाटक में सीएम की कुर्सी का फैसला गांधी परिवार ही करेगा, यानी अध्यक्ष पद मल्लिकार्जुन के पास होने के बावजूद हाईकमान तो राहुल और सोनिया गांधी ही हैं। 

वहीं, यह स्पष्ट करने के लिए पूछे जाने पर कि क्या वह पूरे पांच साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे, सिद्धारमैया ने कह दिया है कि, "पांच साल तक हमारी सरकार रहेगी...मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं बना रहूंगा।" कांग्रेस द्वारा भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के बाद इस साल 20 मई को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

India

Nov 03 2023, 14:43

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में मिला ज़ीका वायरस का पहला मरीज, पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी, राज्य भर से 100 नमूनों में से छह चिक्कबल्लापुर से

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में जीका वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों में सतर्कता बढ़ गई है। केरल में इसके फैलने के बाद अगस्त में भेजे गए नमूनों की जांच के बाद चिक्काबल्लापुर जिले में मच्छरों में इस वायरस की पहचान की गई, जिससे कर्नाटक में इसके संभावित प्रसार के बारे में चिंताएं बढ़ गईं हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिक्कबल्लापुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO), एसएस महेश ने बताया है कि, "राज्य भर में एकत्र किए गए कुल 100 नमूनों में से छह चिक्कबल्लापुर से थे। जबकि उनमें से पांच का परीक्षण नकारात्मक था, एक व्यक्ति में वायरस की पुष्टि हुई है।" महेश ने कहा कि 30 गर्भवती महिलाओं और बुखार के लक्षणों वाले सात लोगों के रक्त के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनके परिणामों की प्रतीक्षा है। उन्होंने उन लोगों से आगे आने और रक्त के नमूने उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिन्होंने लगातार तीन दिनों तक लगातार उच्च तापमान का अनुभव किया है।

DHO ने कहा है कि जिले के उस गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में एक सर्वेक्षण शुरू किया गया है, जहां संक्रमित एडीज मच्छर पाए गए थे। उन्होंने बताया कि, जीका के लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं।

India

Nov 03 2023, 14:40

‘द बर्निंग ट्रेन’ बनने से बची पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, आग की लपटों के बीच से गुजरी, बड़ा हादसा टला

शुक्रवार की सुबह 18419 अप पुरी-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े रेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। संयोग से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा ट्रेन में भीषण आग लग सकती थी। उठ रही आग की लपटों के बीच ट्रेन गुजर कर थोड़ी दूर किलोमीटर संख्या 351/11 और 351/31 के बीच जाकर सुरक्षित खड़ी हो गई। भीषण आग के बीच ट्रेन के गुजरने से आसपास गांव के ग्रामीण जो हादसा के प्रत्यक्षदर्शी थे, दांतो तले अपनी उंगली दबाते रह गए।

घटनास्थल के पास एक बंदर बुरी तरह से झुलसे अवस्था में पाया गया। रेलकर्मी अनुमान के आधार से बता रहें है कि तार बंदर के संपर्क में आने से टूटा होगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने ओवर हेड तार में आग की बड़ी लपटें उठती देख जोर-जोर की आवाज लगाई। ट्रेन की गति तेज थी। परिणाम स्वरूप ड्राइवर चाहकर भी ट्रेन को घटनास्थल से पूर्व रोक नहीं पाया। गाड़ी तार को और प्रभावित करते हुए खंभे को तोड़ते हुए आगे जाकर सुरक्षित खड़ी हो गई।

सावधानी के तौर पर ओवर हेड तार से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इस कारण से अप ट्रेक में आवागमन सुबह 6:15 बजे से बंद है। घटना की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर आर. बेसरा ने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर सिमुलतला महेश कुमार को दी।

घटना की जानकारी के बाद जसीडीह से पवार बैगन की टीम 7:31 बजे सिमुलतला पहुंच कर 7:40 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई। खबर लिखे जाने तक पावर बैगन की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर टूटे तार की मरम्मत में जुट गई। आवागमन प्रभावित होने से 13029 अप हावड़ा-मोकामा सिमुलतला स्टेशन में सुबह 7:31 बजे से खड़ी है। इसके पीछे 18622 अप हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस पूर्व के स्टेशन में खड़ी है।

India

Nov 03 2023, 14:30

बदरीनाथ धाम पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, बाबा बदरी विशाल का लिया आशीर्वाद

 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा की। वह सुबह 10 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें प्रसाद भेंट किया। बताया जा रहा है कि इसे बाद अब वे केदारनाथ धाम भी जाएंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर ने किए बदरी-केदार के दर्शन

केंद्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल परिवार के साथ धाम पहुंचे और बदरी-केदार के दर्शन किए। उनके साथ मुंबई के सांसद मनोज कोटक भी थे। केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल सुबह आठ बजे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मोरेश्वर व सांसद मनोज ने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं से बातकर यात्रा की जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद वह बदरीनाथ पहुंचे। यहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। दर्शनों के बाद उन्हें भगवान का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किए गए। इस दौरान धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर के अधिकारी राजेंद्र चौहान और मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

India

Nov 03 2023, 14:27

लखनऊ में धारा 144 लागू, विधान भवन के एक किमी तक तांगा-ट्रैक्टर ट्राली पर भी पाबंदी, पुलिस कमिश्नरेट को अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश जारी

उत्तरप्रदेश की राजधानी में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयन्ती, कार्तिक पूर्णिमा और क्रिसमस पर्व के चलते धारा 144 लागू की गई है। जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने धारा 144 को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश जारी किए है। साथ ही विधान सभा की तरफ जाने वाले रास्तों पर घोड़ा गाड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली आदि पर भी रोक रहेगी। यह आदेश आज से 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा।

पांच या पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर होगी कार्रवाई

जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि दो नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम त्यौहार के साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। वहीं वर्तमान में विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं / भारतीय किसान संगठनों एवं विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 लागू की जा रही है। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विधान भवन के मार्गों पर सख्ती

धारा 144 के तहत विधान भवन की परिधि में ट्रैक्टर, ट्रैक्टर-ट्राली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, भैंसागाड़ी, तांगागाड़ी के साथ हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेण्डर आदि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही उधर जाने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे। वहीं सरकारी दफ्तरों और विधानसभा भवन के ऊपर व आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करना भी पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। साथ ही लखनऊ में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन निर्धारित धरना स्थल ( इकोगार्डन) छोड़कर अन्य स्थान पर बिना अनुमति करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस हेतु निर्धारित किया गया है।

India

Nov 03 2023, 13:31

इजराइल-हमास युद्ध होगा और ज्यादा खतरनाक, जंग में रूस के वैगनर ग्रुप की एंट्री, हिज्बुल्ला को दे रहा है घातक मिसाइल सिस्टम

#russia_wagner_group_sets_to_deliver_air_defence_system_to_hezbollah

इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए जंग को एक महीने पूरे होने वाले हैं। 7 अक्टूबर को इज़राइल ने हमास पर युद्ध की घोषणा की थी। जिसके बाद से दोनों तरफ से भीषण युद्ध लड़ा जा रहा है। एक तरफ इजराइल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही है तो, हमास भी पीछे हटता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच जंग और खतरनाक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। दरअसल अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रूस के वैगनर ग्रुप की भी जंग में एंट्री हो गई है। जिसके बाद ये आशंका है कि यह लड़ाई और लंबी खिंच सकती है।

अमेरिकी खुफिया विभाग को पता चला है कि लेबनानी मिलिशिया समूह की इजरायल के साथ झड़प के बाद रूस का वैगनर समूह हिजबुल्लाह को एक वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली देने की तैयारी कर रहा है।न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में वॉल स्ट्रीट का हवाला देते हुए बताया गया है कि अमेरिकी अधिकारी वर्तमान में SA-22 की संभावित डिलीवरी पर वैगनर ग्रुप और लेबनान के हमास-समर्थक मिलिशिया के बीच चर्चा की निगरानी कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, वैगनर ग्रुप हिजबुल्ला को एसए-22 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी कर सकता है। यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों और बंदूक की मदद से हवाई हमलों से निपटने में बेहद कारगर है। एसए-22 सिस्टम को पेंटासिर-एस1 के नाम से भी जाना जाता है। इसे एक ट्रक पर तैनात किया जा सकता है और इस हथियार से आराम से जमीन से हवा में मौजूद एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, अभी हिजबुल्ला को एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी होनी है लेकिन वैगनर और हिजबुल्ला के लोग फिलहाल सीरिया में मौजूद हैं और जल्द ही इस सौदे को लेकर सहमति बन सकती है। अभी तक यह साफ नहीं है कि इस एयर डिफेंस का इस्तेमाल हिजबुल्ला के लड़ाकों द्वारा किया जाएगा या फिर इसे हमास के बचाव के लिए गाजा पट्टी भेजा जाएगा।

आशंका यह भी जताई जा रही है कि अगर हिज्बुल्ला के पास अगर यह मिसाइल सिस्टम आ गया तो वह उसे गाजा में मौजूद हमास आतंकियों को भी दे सकता है।इतना ही नहीं, अगर हिज्बुल्ला इस मिसाइल सिस्टम को एक्टीवेट करता है, तो वह इजरायली F-16 और F-35 फाइटर जेट्स को मारकर गिरा सकता है।

India

Nov 03 2023, 12:47

ओवैसी का राहुल गांधी पर पलटवार, पूछा-अमेठी में चुनाव हारने के लिए पैसे लिए थे?

#asaduddin_owaisi_asked_question_rahul_gandhi

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला।ओवैसी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके इस आरोप को लेकर निशाना साधा कि एआईएमआईएम भाजपा से पैसे लेती है और विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीद्वार उतारती है।अब ओवैसी ने इसका जवाब दिया और कहा कि उनके मुस्लिम होने की वजह से इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं।साथ ही अवैसी ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि क्या उन्होंने अमेठी से हारने के लिए पैसे लिए थे?

एक्स पर एक पोस्ट में, श्री औवेसी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी की हार पर कटाक्ष करते हुए उनसे सवाल किया, "क्या आप अमेठी चुनाव मुफ्त में हार गए या आपको भुगतान मिला?""कृपया कोई बताएं प्रिय राहुल गांधी, हमने 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर यूपीए का समर्थन करने के लिए कितना पैसा लिया था? आंध्र में, अविश्वास प्रस्ताव के दौरान किरण कुमार रेड्डी की सरकार का समर्थन करने के लिए कितना पैसा खर्च किया गया था?" राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने के लिए जगन मोहन रेड्डी को मनाने के लिए मुझे कितने पैसे मिले?"

राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी आप मेरे पर ये आरोप इसलिए लगाते हैं क्योंकि मेरा नाम असदुद्दीन ओवैसी है। मैं टोपी पहनता हूं और मेरे चेहरे पर दाढ़ी है।इसलिए मेरे ऊपर पैसे लेने के आरोप लगाते हैं। ओवैसी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि यह दाढ़ी रखने वाले और टोपी पहनने वालों के प्रति आपकी नफरत है। इसलिए आप ये आरोप लगाते हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के खिलाफ बड़ा दावा करते हुए कहा कि जहां भी कांग्रेस बीजेपी से मुकाबला करती है, वहां पार्टी बीजेपी से पैसे लेकर उम्मीदवार उतारती है।उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''हम जहां भी चुनाव लड़ने जाते हैं...असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, जहां भी कांग्रेस पार्टी बीजेपी के साथ लड़ती है, एआईएमआईएम पार्टी बीजेपी से पैसे लेती है और वहां अपने उम्मीदवार खड़ा करती है।

India

Nov 03 2023, 11:33

बीजेपी पर भड़ी महुआ मोइत्रा, एथिक्स कमेटी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-“चीरहरण” के लिए थैंक्यू

#mahua_moitra_expressed_displeasure_by_writing_a_letter_to_the_lok_sabha_speaker

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले में संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। हांलांकि, बैठक को बीच में छोड़कर टीएमसी सांसद बाहर आ गईं।तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को ‘व्यक्तिगत और अनैतिक’ सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए आचार समिति की बैठक से वाकआउट किया।इसके बाद कृष्णानगर से तृणमूल सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर विस्फोटक आरोप लगाए। उन्होंने शिकायत की कि आचार समिति की बैठक में मौखिक रूप से उनका ‘वस्त्रहरण’ किया गया।

महुआ मोइत्रा ने गुरुवार शाम लोकसभा अध्यक्ष को तीन पेज का पत्र लिखा। इसमें तृणमूल सांसद ने एक दर्जन बिंदुओं का जिक्र किया। उनकी शिकायत है कि एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने जिस तरह से उनसे पूछताछ की, वह अपमानजनक है।उन्होंने आगे शिकायत की कि उनसे सभी अप्रासंगिक, व्यक्तिगत प्रश्न पूछे जा रहे हैं। महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि उनके अलावा समिति के पांच अन्य सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई। लेकिन आरोप है कि चेयरमैन बिना कोई ध्यान दिए सवाल पूछते रहे।

इस कमेटी में कोई एथिक्स-मोइत्रा

स्पीकर को पत्र लिखते हुए उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पैनल के अध्यक्ष, भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने मामले से संबंधित सवाल पूछने के बजाय, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक तरीके से उनसे सवाल पूछे। "मैं आज बहुत व्यथित होकर आपको पत्र लिख रही हूं ताकि आपको एथिक्स कमेटी की सुनवाई के दौरान अध्यक्ष द्वारा मेरे साथ किए गए अनैतिक, घृणित और पूर्वाग्रह पूर्ण व्यवहार के बारे में जानकारी दे सकूं।सांसद मोइत्रा ने आगे कहा कि इस एथिक्स कमेटी का नाम बदल दिया जाना चाहिए क्योंकि इस कमेटी में कोई एथिक्स नहीं बची। बता दें कि महुआ और बीएसपी सांसद दानिश अली का बैठक से वॉकआउट करते हुए एक वीडियो सामने आया है।

क्यों महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने किया तलब?

दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक लेटर लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने अडानी समूह और पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लिए। इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष ने एथिक्स कमेटी को भेजा था। निशिकांत ने यह भी आरोप लगाया था कि जब महुआ मोइत्रा देश में थीं, तब उनकी संसद की आईडी दुबई में खोली गई। एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को समन किया था।

एथिक्स कमेटी ने गृह मंत्रालय, आईटी और विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के आधार पर तलब किया है। भाजपा ने अपने आधिकारिक लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताई थीं।

India

Nov 03 2023, 10:14

धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हर तरफ धुंआ-धुआं, AQI 400 पार, ग्रैप का तीसरा चरण लागू

#ncr_pollution_air_quality_level

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली का एक्यूआई लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था, लेकिन अब हालात और ज्यादा बुरे हो गए हैं। चारों तरफ धुआं ही धुआं है। आलम यह है कि लोगों को सांस लेना दुभर हो चुका है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 400 के पार बना हुआ है। हवा का खराब स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शाम 4 बजे AQI 392 दर्ज किया गया था, यह संख्या एक घंटे बाद ही गंभीर श्रेणी में आ गई, जिसके बाद रात 10 बजे तक यह संख्या बढ़कर 422 हो गई।

प्रदूषण को लेकर आज 12 बजे बैठक

दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है, इस बैठक में GRAP-3 को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चर्चा होगी। पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406), नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी ( 454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल हैं। वहीं, नोएडा में यह स्तर 418 है। जबकि, मामूली सुधार के साथ बहुत खराब स्तर पर यहां की आबोहवा बनी हुई है। गाजियाबाद का AQI शुक्रवार सुबह 363 दर्ज किया गया।

कक्षा 5 तक के स्कूल 2 दिन बंद रहेंगे

वहीं, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के स्कूल 2 दिन यानी कि 3 और 4 नवंबर को बंद रहेंगे। हालांकि, शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज रखी जाएं। वहीं, अभी नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर स्थिति में बने रहा तो यहां भी ऐसा ही फैसला लिया जा सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

इधर, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने समीक्षा बैठक में दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। ग्रेप-3 के पाबंदियों के अनुसार, अब दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण कार्यों पर रोक होगी। दिवाली से पहले रंगाई-पुताई, ड्रिलिंग के काम पर भी पाबंदी रहेगी। दिल्ली में पेट्रोल की बीएस-3 और डीजल की बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई। ये पाबंदी कमर्शियल और निजी वाहनों पर लागू होगी। वहीं, दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ियों पर भी यह पाबंदी लागू रहेगी।

क्या रहा पिछले साल का हाल

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में इस साल पीएम 2.5 का लेवल पिछले साल पहले की तुलना में अधिक देखा गया। वहीं चेन्नई में पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। रेस्पिरर की रिपोर्ट में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ और पटना जैसे शहरों के 2019 और 2023 के बीच पीएम 2.5 का विश्लेषण किया गया।

India

Nov 02 2023, 20:12

एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता फिर बहाल, सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत

#lok_sabha_membership_of_lakshadweep_mp_mohammad_faizal_restored

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद फैजल की अयोग्यता का फैसला रद्द कर दिया गया है। इसका मतलब है कि उनकी लोकसभा सदस्यता एक बार फिर से बहाल कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के बाद गुरुवार को लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई। लोकसभा सचिवालय ने एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाली के संबंध में अधिसूचना जारी की। 

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि फैजल की सदन से अयोग्यता का फैसला रद्द किया जाता है। आदेश आगे के कोर्ट के फैसलों के अधीन होगा। उन्हें इस साल चार अक्तूबर को लोकसभा के सदस्य के तौर पर दूसरी बार अयोग्य घोषित कर दिया गया था। फैसला केरल हाइकोर्ट के 2009 में हत्या के प्रयास के मामले में लक्षद्वीप के सांसद फैजल की सजा निलंबित करने से इनकार करने के बाद आया था।

कावारत्ती की एक सत्र अदालत ने फैजल को 10 साल की कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसके बाद फैजल को 11 जनवरी को सांसद के तौर पर पहली बार अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राकांपा नेता 2014 और 2019 में लक्षद्वीप से सांसद चुने गए थे।